आंगनवाड़ी कार्यकत्री की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा
देहरादून
आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन (सीटू) उत्तराखण्ड ने हिमाचल प्रदेश के थियोग में आंगनवाड़ी कार्यकत्री की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा हत्या में.लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां यूनियन की महामंत्री चित्रा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए घटना के लिए कानून व्यवस्था व वहां की सरकार को दोषी ठहराया है, जो कार्य के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में घुसकर कार्यकत्री रीना पत्नी बरियाराम निवासी सांघल तहसील थियोग के सर पर डण्डों से वार करता है तथा वह मौके पर ही बेहोश हो जाती है। ज्ञातव्य है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जो कुछ दिन पूर्व तीन साल की सजा काटकर आया था। इस अवसर पर यूनियन की महामंत्री ने तत्काल पीड़िता के परिवार की सुरक्षा तथा कार्य स्थल पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाये और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।