वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों का प्रदर्शन वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों का प्रदर्शन
रुड़की।
भगवानपुर में सहकारी समिती में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मार्च माह में कई बिल आदि जमा करने होते हैं। बच्चों के स्कूल के लिए कॉपी-किताब आदि लानी है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तौर पर परेशान है। वह उधार लेकर किसी तरह काम कर रहे हैं। लेकिन इतने लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ रही है। समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि जिला सहकारी निबंधक को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत भी कराया गया है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। जिसके चलते समिति में तैनात कर्मचारियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर किया। इस दौरान सुखलाल, अभिमन्यु, लोकेश, सिद्धार्थ, अमित पंवार, प्रेम सिंह, मुकुल कुमार, विनय सैनी, शुभम, धर्मपाल ,राजपाल, राहुल परमार, विनय कुमार, मीनाक्षी, ममता, नंदन अग्रवाल, फैजाब, मनोज, मोहित, कंवर पाल, आशीष, निशांत, विनीत, गणेश आदि मौजूद रहे।