नवरात्र के दूसरे दिन हुई माँ के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना
रुड़की
नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की। मंदिरों में शाम को आरती में शामिल होकर देवी का गुणगान किया और आशीर्वाद लिया। बीते बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हुए। धार्मिक मान्यता के अनुसार भक्तों ने दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की। मां दुर्गा को चुनरी, फल, श्रृंगार सामग्री अपर्ण की। जिन घरों में देवी पाठ चल रहा है वहां दिन भर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे। मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नवरात्र में मंदिरों में सुबह और शाम विशेष आरती हो रही है। आरती में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। नेहरू स्टेडियम स्थित दुर्गा मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालु पहुंचते रहे। पश्चिमी अंबर तालाब स्थित माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज, आयुष भारद्वाज ने मंत्रोचारण कर द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारणी को पंचामृत से स्नान करा पूजा कराई।