जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने अपर मुख्य अधिकारी पर लगाया मनमानी व सदन की छवि को धूमिल करने का आरोप

जिलापंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी ने जिलापंचायत के ही अपर मुख्य अधिकारी कि कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। शांति देवी ने बताया कि जब से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पौड़ी में अपना कार्यकाल संभाला गया है तब से उनके कामों में लगातार अनियमितताएं देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रशासनिक व विकास के कार्यों के सम्बंध में न तो उनसे सलाह ली जाती है और ना ही उनके संज्ञान में कोई बात रखी जाती है। उसके साथ ही वे बिना उन्हें बताएं अवकाश पर चले जाते हैं और इस दौरान अपना फोन भी बंद करके रखते हैं जिसके कारण विकास कार्य लगातार प्रवाहित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर उनके द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को चेतावनी दी गई और चेतावनी के बाद भी कार्यप्रणाली में बदलाव न करने पर उनकी 1 माह का वेतन रोकने के आदेश उनके द्वारा दिए गए थे। मगर इसके विपरीत उन्होंने आदेशों की अवहेलना करते हुए अपना वेतन निर्गत करा दिया। जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर अंदाजा लगाया जा सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा इसके साथ ही अपर मुख्य अधिकारी द्वारा स्वयं ही पत्रकार वार्ता कर पत्रकार के समक्ष सदन को धूमिल करने वाले वाक्य उनके द्वारा रखे जा रहे हैं जो अत्यंत ही खेद का विषय है। उन्होंने बताया कि वे आने वाले समय में जिलाधिकारी के समक्ष उनकी शिकायत लेकर जाने वाली है जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सुधार लाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *