किशोरी लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
रुड़की
कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आसपास के गांवों में फेरी लगाकर सामान बेचता हे। गत दिवस वह फेरी लगाने गया था। उसकी पत्नी भी एक किसान के खेत में मजदूरी करने गई थी। लौटने पर उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता मिली। तलाश करने पर पता चला कि पड़ोस के महबूब का बेटा आशु उसे अपने साथ ले गया है। आशु के माता पिता ने भी उनके बारे में जानकारी नहीं दी। गुमशुदा नाबालिग होने की वजह से पुलिस अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे तलाश रही है।