राज्य आंदोलनकारियों ने ग्रामीणों पर मुकदमे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
पिथौरागढ़
राज्य आंदोलनकारियों ने उडियारी के ग्रामीणों पर मुकदमे दर्ज होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रविवार को राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ यूकेडी नेता राजेन्द्र सिंह कार्की ने कहा कि शासन-प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है। सरकारी तंत्र लोगों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने में असमर्थ है। ग्रामीणों के लगातार मांग उठाने के बावजूद उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में अब ग्रामीण अपना हक लेने के लिए सड़क पर उतर रहे हैं तो मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। कार्की ने कहा कि अगर शीघ्र ही ग्रामीणों पर लगे मुकदमे वापस नहीं हुए तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।