पंचमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, जगह-जगह भंडारे
पिथौरागढ़
सीमांत में नवरात्र के पांचवें दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। जिला मुख्यालय से गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, झूलाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी सहित अन्य इलाकों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समुद्धि की कामना की। दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही। कई जगह लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया। रविवार को पंचमी पर नगर के उल्का मंदिर, चंडिका घाट, मां कामाख्या, गुरना माता मंदिर, वरदानी, ध्वज सहित अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने का शुरू हुआ सिलसिला दिन भर जारी रहा। लोगों ने विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन से मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहा। इधर विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली मंदिर में भी पूजा-अर्चना को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने माता से परिवार की सुख-समुद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। थल कोकिला देवी मंदिर में भी स्थानीय लोगों के साथ ही जिले भर से लोग पूजा-अर्चना को पहुंचे। मुख्य पुजारी जीवन पाठक ने पूजा कराई।