खेड़ाजट गांव में हुए विवाद में क्रॉस मुकदमा दर्ज
रुड़की
खेड़ाजट गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों पर मुर्गी फार्म में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस में मुदकमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खेड़ाजट गांव निवासी ईशम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र अंकित कुमार ने गांव के ही सुरेंद्र से जमीन किराए पर लेकर मुर्गी फार्म खोला है। आरोप है कि 14 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे गांव का ही रोबिन अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उनके मुर्गी फार्म पर पहुंचा और मुर्गी फार्म में आग लगा दी। इससे सभी मुर्गियां जल गईं। ऐसे में उसे करीब तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हो गया। जब पीड़ित मुर्गी फार्म पर पहुंचा तो आरोपी उसे देखकर मौके से फरार हो गए।