ईशान-भूमि स्टारर द रॉयल्स की रिलीज डेट आउट, जल्द होगी जिद्दी राजकुमार की आमकुमारी से मुलाकात, नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग रॉयल रोमांटिक-कॉम, द रॉयल्स का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहन, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक जैसे कलाकार शामिल हैं.
सीरीज की कहानी मोरपुर में सेट की गई है जहां एक शाही परिवार बिना किसी शाही दौलत के रहता था. जब भूमि उनकी जिंदगी में आती है तो उनकी लाइफ नया मोड़ लेती है. उनकी इस शाही लाइफ को ठीक करना उसका एकमात्र उद्देश्य बन जाता है. लेकिन मोरपुर पैलेस के कंगाल राजकुमार को संभालना जितना कहा गया है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल लगता है. जब राजकुमार की शानदार दुनिया एक आम लडक़ी से टकराती है तो सबकुछ बदल जाता है. अहंकार टकराता है और दोनों में रोमांस खिलता है.
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की आने वाली रॉयल रोमांटिक-कॉम, द रॉयल्स का प्रीमियर 9 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा. नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की और लिखा, एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही लव स्टोरी? द रॉयल्स देखें, 9 मई को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.
प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित, नेहा वीना शर्मा द्वारा लिखी गई और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले निर्मि इस सीरीज में भूमि पेडनेकर वर्क पोटैटो की सीईओ सोफिया शेखर की भूमिका निभा रही हैं और अभिराज सिंह, एक शानदार पार्टी प्रिंस ईशान खट्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इनके साथ ही सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया और अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *