बीबीएन औद्योगिक क्रिकेट लीग 25 मार्च से शुरू

 

बद्दी (सोलन)।

कोविड के कारण तीन साल से बंद बीबीएन क्रिकेट लीग का आगाज फिर से होगा। औद्योगिक संगठनों और प्रशासनिक टीमों के बीच होने वाला यह बीबीएन का तीसरा टूर्नामेंट होगा। 2018 और 19 में इसका सफल आयोजन हो चुका है। सोमवार को डयूराइटन बीबीएनआईए क्रिकेट लीग की घोषणा बीबीएन इंडस्ट्रीज ने प्रेस वार्ता में की।
बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया, महामंत्री यशवंत गुलेरिया और क्रिकेट लीग के चेयरमैन मुकेश जैन ने बताया कि इस बार निमंत्रण पैलेस मैदान में 25 से 27 मार्च तक प्रतियोगिता होगी। इसमें पहले की तरह प्रशासन, उद्योग संगठनों की 12 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच 10 ओवर के टैनिस बॉल से होंगेे। सेमीफाइनल और फाइनल 15-15 ओवरों के होंगे। सभी खिलाड़ियों की आयु सीमा 30 साल है। बीबीएन के बाहर का कोई भी खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों से और ज्यादा बेहतर संवाद करना है। डयूराटाइन कंपनी इसे स्पॉंसर करेगी। इस अवसर पर महामंत्री वाईएस गुलेरिया, मुकेश जैन, राजीव सत्या, अशोक राणा, जगदीप अरोड़ा, कर्ण शर्मा, संदीप कुमार और सुरेंद्र शर्मा समेत कई टीमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *