दस शिक्षक बने इनोवेशन एम्बेसडर
रुड़की
राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद से ही केन्द्र सरकार लगातार शोध और इनोवेशन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन इनोवेशन सेल से टेनिंग कोर्स करने पर मदरहुड विवि के दस शिक्षक इनोवेशन एम्बेसडर बने। कुलपति प्रो.नरेन्द्र शर्मा ने भी इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया है। प्रशासनिक निदेशक दीपक शर्मा ने इनोवेशन एम्बेसडर बनने वाले शिक्षकों को बधाई दी। अकेडमिक निदेशक प्रो. वीके सिंह ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देगा। इनोवेशन एम्बेसडर में डॉ. अवधेश कौशल, डॉ. अभिषेक स्वामी, डॉ. एससी बोहिदार, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. नीलाक्षी पाण्डेय, सौरभ कोहली, शुभांगी गुप्ता तथा साक्षी शर्मा शामिल रहे। ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन अरविन्द तिवारी की देखरेख में किया गया।