जल संस्थान पीटीसी मजदूरों ने समस्याओं के निराकरण उठाई मांग
अल्मोड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान पीटीसी मजदूर यूनियन की ओर से गुरुवार को गांधी पार्क में बैठक की गई। जिसमें मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोश जताया गय। एक स्वर में जल्द से जल्द सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। गुरुवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीते दो महा से मजदूरों को वेतन नहीं मिला है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वक्ताओं ने कहा कि पीटीसी मजदूर उत्तराखंड जल संस्थान में विगत 25 वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन आज तक स्थाई नहीं हो पाए हैं। उनमें से कई लोग अब वृद्ध भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अब तक सरकार ने उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। बैठक में प्रताप राम, प्रताप बिष्ट, जीवन सिंह डांगी, मोहन सिंह, विष्णु दत्त, नारायण सिंह, गिरीश सिंह, शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, हीरा सिंह बगड़वाल, नवीन चंद्र भट्ट, तुला सिंह, गणेश प्रसाद, सुरेश लाल, रमेश चंद्र भट्ट, त्रिलोचन भट्ट, सुरेश राम, हरि सिंह राणा, नंदन सिंह, मोहन सिंह, बाला दत्त पांडे, जमुना दत्त, उमेशचंद्र, गंगा दत्त, प्रताप सिंह, त्रिलोक सिंह, विक्रम सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता किशन सिंह भंडारी व संचालन शिव दत्त नेगी ने किया।