ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन
मसूरी
मसूरी व्यापार मंडल द्वारा एक होटल के प्रांगण में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां ओम नमः शिवाय का पाठ किया। इस दौरान हिंदू धर्म के लोगों ने भी कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने सन 60 और 70 के अपने संस्मरण सुनाए और मसूरी की बेहतरी के लिए अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि आज जहां चार पीढ़ी के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए, वहीं युवाओं में भी कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया।