पेड़ से लटका मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव
रुड़की। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लक्सर गांव की आबादी के पास आम के पेड़ से एक शव लटका हुआ है। इस पर एसएसआई यशवीर सिंह नेगी पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक मृतक शहजाद पुत्र मकसूद निवासी सलेमपुर बक्काल की शिनाख्त हो चुकी थी और उसके परिजन भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई नेगी ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।