राज्य आंदोलनकारी हरीश लाल का निधन
चमोली। राज्य आंदोलनकारी हरीश लाल का सोमवार सुबह निधन हो गया। गैड़ निवासी 64 वर्षीय हरीश लाल तहसील में अर्जी नबीश का कार्य करते थे, वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को ही उनका अंतिम संस्कार गंगेश्वर महादेव घाट धुनारघाट में किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत, पूर्व अध्यक्ष गंगा पंवार, राज्य आंदोलनकारी पूरन सिंह नेगी, बार संघ अध्यक्ष केएस बिष्ट, शासकीय अधिवक्ता केएस झिंक्वाण, पंकज नेगी, पृथ्वी नेगी सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी बिष्ट,एनटी राकेश पल्लव, मनीष टम्टा आदि थे।