कॉलेज प्रबंध संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की
इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का सदस्य बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने प्रबंध संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। रामपुर, रुड़की निवासी अशोक कुमार गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 9 मार्च 2022 को एक समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें पता चला कि रुड़की के केएलडीएवी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति में सदस्य बनाए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंध समिति में सदस्य बनने के लिए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 501 रुपये की राशि जमा कर दी। लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला कि उन्हें प्रबंध समिति में सदस्य नहीं बनाया गया है। विद्यालय में जानकारी करने पर पता चला कि विद्यालय में मात्र पांच सदस्य ही बनाए जाने थे, जिसकी विज्ञप्ति मंडलीय अपर निदेशक की ओर से बनाई गई तीन सदस्य समिति की बैठक में प्रस्ताव करने के बाद ही प्रकाशित की जानी थी। लेकिन केएलडीएवी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के संचालक ने बिना किसी प्रस्ताव के विज्ञप्ति जारी कर लगभग 4200 फॉर्म व बैंक ड्राफ्ट अपने पास रख लिए। किसी भी व्यक्ति को विद्यालय की प्रबंध समिति का सदस्य नहीं बनाया। नब्बे दिन बाद ड्राफ्ट धनराशि भी निरस्त हो गई। आरोप है कि प्रबंध संचालक ने बैंक ड्राफ्ट की धनराशि को विद्यालय के खाते में ना जमा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की। पीड़ित जब विद्यालय प्रबंध समिति के संचालक से लंढौरा में मिले तो अभद्रता का आरोप है। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नामजद किए गए कॉलेज के प्रबंध संचालक प्रकाश चंद्र कुलाश्री के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।