सामाजिक कार्य देते हैं नई प्रेरणा: मदन कौशिक
रुड़की
देवभूमि आदर्श नगर सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों एवं स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को काफी फायदा मिलता है। यह समाज को नई प्रेरणा देते हैं। देवभूमि आदर्श नगर सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि इस वर्ष भी दसवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है।