एसपी रेलवे बोले आमजन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
हरिद्वार
नवनियुक्त एसपी रेलवे अजय गणपति ने मंगलवार को चार्ज संभालने के बाद अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेषकर जहर खुरान गैंग पर लगाम कसने को लेकर रणनीति बनाने की बात पर बल दिया। रानीपुर क्षेत्र में जीआरपी मुख्यालय में चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी अजय गणपति ने कहा कि आमजन की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। बोले कि जहर खुरान गैंग पर शिकंजा कसा जाएगा। जिससे की आमजन उनका शिकार न हो। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चेकिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। रेलवे स्टेशन कैंपस पर भी पूरी तरह से मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए है। ट्रेनों में चोरी एवं चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन कैंपस के आस पास रह रहे खानाबदोशों की निगरानी होना बेहद ही जरुरी है। यही नहीं उनका सत्यापन भी किया जाएगा। इस दौरान एएसपी अरुणा भारती, प्रतिसार निरीक्षक बिपेंद्र कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह, ममता गोला मौजूद रहे।