अतिक्रमण को लेकर पार्षद समेत 40 को नोटिस
हरिद्वार
हिल बाईपास पर अतिक्रमण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने पार्षद समेत 40 लोगों को नोटिस जारी किया है। सात दिन का समय अतिक्रमणकारियों को दिया गया है। उधर लोगों ने लोनिवि की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अस्थाई निर्माण को लेकर गोसाईं गली भीमगोड़ा निवासी अनिकेत गिरी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की हुई थी। जिसके बाद लोनिवि ने खड़खड़ी से लेकर हिल बाईपास तक 40 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इसमें एक पार्षद का नाम भी शामिल है। सहायक अभियंता ई. गणेश दत्त जोशी ने बताया कि सात दिन में अतिक्रमण को स्वयं ध्वस्त करते हुए खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास कोई अभिलेख है तो तीन दिन के भीतर कार्यालय में दिखा सकता है। उधर स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ का कहना है कि रेलवे फाटक पार के कोई भी दस्तावेज लोनिवि के पास नहीं है, जमीन भी विभाग की नहीं है। लोनिवि का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जब मालिक ही नहीं हो, तो कैसे नोटिस दे दिया गया है।