गर्मी बढ़ने के साथ बिजली रोस्टिंग शुरू
रुड़की
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की रोस्टिंग शुरू हो गई है। दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चार बार बिजली गुल हुई। देहात क्षेत्र में डेढ़ से दो घंटे तक कटौती हो रही है। पिछले कुछ समय से पारा लगातार चढ़ रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही बिजली की डिमांड बढ़ गई है। डिमांड बढ़ने के साथ ही ट्रिपिंग भी शुरू हो गई है। बुधवार को दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चार बार बिजली गुल हुई। बीस मिनट से लेकर आधे घंटे तक ट्रिपिंग हुई।