कार्यशाला में छात्रों को शोध की जानकारी दी
रुड़की
राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में उच्च शिक्षा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शोध प्रस्ताव के विवरण की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला का विषय अनुसंधान प्रविधियां रहा। इस दौरान आईआईटी रुड़की के आर्किटेक्चर विभाग के प्रभारी प्रो. राजेश चंद्रा ने छात्रों को विषय के संबंध में जानकारी दी। हिमानी शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्हें तकनीकी शिक्षा और बिजनेस स्टडीज के बारे में बताया और सफलता के टिप्स दिए। डॉ. दीपा शर्मा ने शोध प्रविधियां का अर्थ, विवरण और उसकी उपयोगिता के विषय में बताया।