ईंट भट्टा स्वामी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा
काशीपुर
विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को महतोश क्षेत्र में बिजली चेकिंग के लिए पहुंची। जहां उन्होंने युसूफ अली पुत्र नोसे अली नजदीक में लगे ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट केबल डालकर बिजली चोरी कर ईंट भट्टा चला रहे थे। छापेमारी के दौरान रंगे हाथों पकड़ी गई और लगी हुई केवल को भी विभाग ने कब्जे में ले लिया है। वहीं ईट भट्टे के नजदीक माया जोशी पत्नी प्रकाश जोशी के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई। जिस पर अवर अभियंता सुभाष चंद आर्य ने थाने में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।