फौजी बताकर मकान किराये पर लेने का झांसा देकर लगाया 1.79 लाख चूना

देहरादून

साइबर ठगों ने फौजी बनकर दून निवासी व्यक्ति को 1.79 लाख रुपये का चूना लगा दिया। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि अरविंद्र कुमार अग्रवाल निवासी राजेश्वरनगर, फेस पांच, सहस्रधारा रोड ने मकान का एक हिस्सा किराये पर देना था। उन्होंने इसके लिए मैजिक ब्रिक एप पर विज्ञापन दिया। उनके पास आठ मई को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम दीपक पंवार बताया। कहा कि वह भारतीय सेना में है। उसका ट्रांसफर जम्मू से देहरादून हो रहा है। उसने पहचान के लिए आधार, कार्ड, पेन कार्ड, सेना का कैंटीन कार्ड और एक परिवार की फोटो भेजी। पीड़ित को इस तरह विश्वास में लिया। फिर सेना से एचआरए मिलने का झांसा देकर लेखा अधिकारी बताते हुए राजेंद्र सिंह शेखावत नाम के व्यक्ति से बात कराई। उन्होंने पीड़ित के मोबाइल पर ई वॉलट से किराया डालने का झांसा देकर स्कैन कोड भेजे। इस तरह पीड़ित के खाते से आरोपियों ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में रकम ट्रांसफर की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *