जल जीवन मिशन योजना का दिया जाए लाभ
पिथौरागढ़।
विण चैसर के लोगों ने प्रशासन से जल जीवन मिशन योजना का उन्हें भी लाभ देने की मांग की है। स्थानीय निवासी सुनील, दीपक सहित अन्य लोगों का कहना है कि क्षेत्र के कई परिवारों के पास पानी का कनेक्शन नहीं है। विभाग ने क्षेत्र के आधे हिस्से में तो योजना के तहत कनेक्शन लगाए हैं, लेकिन अभी भी कई परिवार योजना से वंचित हैं। उन्होंने प्रशासन से छूटे शेष परिवारों को भी जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन जारी करने को कहा है।