डीएम ने अफसरों से मांगा कांवड़ यात्रा की तैयारियां का ब्योरा

पौड़ी। नीलकंठ कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर लक्ष्मणझूला में आयोजित बैठक में डीएम ने अफसरों को 24 जून तक तैयारियां को ब्योरा देने के निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में व्यापक साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय, यातायात प्रबंधन, भीड़ मैनेजमेंट, ओवर रेटिंग पर रोक, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंधन को लेकर अफसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद स्वर्गाश्रम-जोक, उरेडा, मंदिर प्रबंधन समिति को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, महत्वपूर्ण स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट लगाते हुए वहां पर व्यापक साफ-सफाई के निर्देश दिए। कहा कि जिन 50 प्वाइंट पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाने हैं उनको तत्काल राजस्व विभाग की सहायता से चिन्हित किया जाए। डीएम ने पेयजल निगम को महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरा लगाने, परिवहन विभाग के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन, यात्रा में मानक को फुलफिल करने वाले वाहनों को ही नियमानुसार संचालित करवाने को कहा। कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि नशे की हालत में, मानक के विरुद्ध किसी भी तरह से कांवड़ मेले में वाहनों का संचालन ना हो। डीएम ने मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व एक्सपायर डेट की सामान की बिक्री ना होने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग, एसडीएम, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, उरेड़ा, लोनिवि व पेयजल निगम आदि को मिलाकर मेला आयोजन समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग से कहकशा नसी, एआरटीओ कोटद्वार निखिल शर्मा, वरिष्ठ फूड सेफ्टी अधिकारी संदीप मिश्रा, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल नवनीत अग्रवाल, नगर पालिका जौंक मंजू चौहान, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डा. सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, बीडीओ दृष्टि आनंद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *