ललतारौ नदी की सफाई के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार। करीब एक माह से हो रही भारी बारिश के चलते ललतारौ नदी मलबा व कूड़े से भर गयी है। जिसके चलते निकटवर्ती बस्तियों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने ललतारौ का निरीक्षण कर उसकी शीघ्र सफाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलने वाले बरसाती नालों व ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी का समूचा बरसाती पानी ललतारौ नदी के माध्यम से गंगा में जाता है। विगत चार वर्षों से इसकी सफाई न होने के चलते ललतारौ नदी में मलबा, पत्थर, मिट्टी, जंगल की लकड़ियां व कूड़ा जमा हो गया है। कहा कि यदि शीघ्र ही ललतारौ की सफाई नहीं हुई तो बरसात का पानी ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी, ललतारौ पुल, श्रवणनाथ नगर के आबादी क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, व्यापारी नेता पार्षद कमल बृजवासी ने विचार रखे। नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने कहा कि वह इस संदर्भ में जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर शीघ्र सफाई की व्यवस्था करवायेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद नागेन्द्र राणा, हितेश चौधरी, अनुज सिंह, प्रशान्त सैनी, सोनू हर्ष, नवीन सेंस, नवीन कोरी, जुगल किशोर, अनुज गौड़, बिरला ढींगरा, सोनू कश्यप, अभिषेक गौड़, दीपक शर्मा, गोपी सैनी, फूल सिंह, गुलशन अरोड़ा उपस्थित रहे।