स्मैक व चाकू सहित दो दबोचे
हरिद्वार
स्मैक की तस्करी व आपरधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी महिला के कब्जे से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जबकि रात्रि गश्त के दौरान गिरफ्तार किए गए नाजिम निवासी शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी रोशनाबाद नवोदय नगर के कब्जे से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह, एसआई बारू सिंह चौहान, महिला कांस्टेबल रश्मि, कांस्टेबल विक्रम व जितेंद्र सिंह शामिल रहे।