हमीरपुर: सीएम जयराम बोले-पांच राज्यों में करारी शिकस्त के बाद मुंह छिपाते घूम रहे विपक्ष के नेता
हमीरपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है, तब से प्रदेश में विपक्ष के नेता मुंह छिपाए घूम रहे हैं। बजट सत्र के दौरान भी सिर झुकाते हुए नमस्ते करते नजर आए। ग्राम पंचायत लंबलू में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में एक मिथक था कि कोई भी सरकार रिपीट नहीं होती। भाजपा ने चार राज्यों में रिपीट किया है और अब हिमाचल में भी पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे
लेकिन एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई, जिससे प्रदेश का गरीब मुफ्त इलाज करवा पाता। भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना के माध्यम से ढाई लाख लोगों का इलाज करवाया। विपक्ष के नेता पहले कोविड वैक्सीन का दुष्प्रचार करते रहे, लेकिन बाद में मुंह पर मास्क लगाकर वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। अब पूछ रहे हैं कि बूस्टर डोज कब लगेगी जबकि कायदे से उन्हें इस महामारी की घड़ी में सरकार की मदद करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से अब प्रदेश में विकास को और अधिक गति मिलेगी।
165 करोड़ रुपये की 19 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। साथ ही भरठियाण स्कूल को 10वीं से 12वीं कक्षा में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में 165 करोड़ रुपये की 19 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मेडिकल कॉलेज में 800 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया।