कृषक महोत्सव में ग्रामीणों को दी अहम जानकारी
काशीपुर
कृषक महोत्सव में अफसरों ने शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। गांव आसपुर में हुए कृषक महोत्सव में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधांशु मिश्रा ने पशुपालन की योजना बताकर अधिक लाभ कमाने के टिप्स दिए।
पशुओं में होने वाली बीमारी, बचाव के उपाय सुझाए। उद्यान अधिकारी शंकरलाल कोहली ने विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर किसानों से उद्यान लगाने को कहा। आत्मा के अध्यक्ष मुख्तार सिंह ने फसलों को कीटों से बचाने और पेड़ पौधों की अन्य बीमारियों, उर्वरक और कीटनाशक के प्रयोग की जानकारी दी। अफसरों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। यहां पर आत्मा के अध्यक्ष मुख्तार सिंह, खेम सिंह, लोकमान सिंह, जय राम सिंह, राकेश रस्तोगी, मुसलीम, ओमपाल सिंह रहे।