विकलांग पत्नी को घर ले जाने के लिए पति तैयार नहीं
रुड़की
एक दिव्यांग महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति पर दहेज के लिए घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया। उसने देवर पर भी अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए। सिविल लाइंस कोतवाली को जबरदस्तपुर निवासी दिव्यांग महिला ने बताया कि उसका विवाह भारापुर भौंरी थाना बहादराबाद के व्यक्ति से करीब चार साल पहले हुआ था। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था। आरोप है कि पिता से दहेज की मांग को लेकर आठ लाख रुपये लिए गए। इसके बावजूद लगातार दहेज की मांग की जा रही है।