मदन कौशिक को बनाया जाए मुख्यमंत्री-विशाल राठौर

हरिद्वार

भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विशाल राठौर ने कहा कि उत्तराखण्ड की सत्ता में पार्टी की वापसी कराने वाले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाया जाए। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए विशाल राठौर ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद जनता ने पहली बार किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की चुनावी रणनीति के चलते भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। विशाल राठौर ने कहा कि हरिद्वार से लगातार पांचवी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाले मदन कौशिक ने विपरीत परिस्थितियों में कुशल राजनीति का परिचय देते हुए विपक्ष को करारी हार झेलने पर मजबूर कर दिया और भाजपा की सत्ता में वापसी सुनिश्चित की। राजनीति व प्रशासनिक क्षमता में माहिर मदन कौशिक के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश की जनता वा पार्टी दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक प्रदेश की भौगोलिक व राजनीतिक परिस्थतियों को भलीभांति समझते हैं। मांग करने वालों में विकास कुकरेजा, गगन कुकरेजा, जुगल राठौर, सुमित आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *