गन्नें के दाम पांच सौ रुपए प्रति कुंतल घोषित करने की मांग
रुड़की(आरएनएस)। भाकियू रोड़ गुट ने सरकार से गन्ने के दाम पांच सौ रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि पेराई सत्र शुरू हुए काफी समय हो गया है लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने के दाम घोषित नहीं किए हैं। इससे साफ होता है कि सरकार को किसानों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में नहीं देने पर ब्याज सहित भुगतान करने का प्रावधान है लेकिन आज तक सरकार ने इसका पालन नहीं किया है।