गन्ने का बकाया भुगतान ना मिलने पर भड़के किसान, धरना- प्रदर्शन की चेतावनी
ऋषिकेश
गन्ने का बकाया भुगतान समय पर ना मिलने से डोईवाला के किसान भड़क गए। उन्होंने जल्द बकाया भुगतान ना देने पर 23 मार्च को धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को डोईवाला गन्ना समिति से जुड़े किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुगर मिल पहुंचा। इस दौरान मौके पर अधिशासी निदेशक के ना मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद मुख्य गन्ना प्रबंधक सत्येंद्र कुमार और चीफ कैमिस्ट पीके पांडे पहुंचे। सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान केन ऐक्ट के तहत 14 दिन के अंदर किया जाना चाहिए। लेकिन गन्ना किसानों का 80 दिनों का गन्ने का पेमेंट अभी तक बकाया है। वहीं सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि गन्ने की खरीद नियमित की जाए, जिससे किसान अपने गन्ने की सप्लाई समय पर कर सकें। गन्ना किसानों का कहना था कि चीनी मिल के अधिशासी निदेशक किसानों को और चीनी मिल को समय नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। चीनी मिल प्रशासन ने 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 4 दिन के गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया है। गन्ना किसानों ने कैन ऐक्ट के तहत गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर 23 मार्च को शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर मिल परिसर में धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। मौके पर जाहिद अंजुम, दलजीत सिंह, उम्मेद बोहरा, गुरदीप सिंह, मोहित उनियाल, याकूब अली, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।