लौका, गोठा के ग्रामीणों ने नगर में निकाली रैली  

रुद्रपुर

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने लौका, गोठा से नगर के मुख्य चौक तक रैली निकाली। ग्रामीणों की मांगों का कांग्रेस, किसान संगठनों ने समर्थन करते हुए रैली में भागीदारी की। मंगलवार को सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वीरेंद्रनगर से रैली शुरू की। रैली अमरिया चौराहा, किच्छा रोड, सितारगंज मेन चौराहा, खटीमा रोड होते हुए नगरपालिका परिसर में सम्पन्न हुई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मोहार, कांग्रेस शक्तिफार्म ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य ने समर्थन देते हुए सरकार, शासन, प्रशासन की अनदेखी पर रोष जताया।

उन्होंने कहा कि 49 दिनों से धरने में दिन-रात बैठे ग्रामीणों की अफसरों ने सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन संवेदनहीन हो चुका है। आयोजक सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले गांव लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा में दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इधर ग्रामीणों का नगरपालिका पार्क में अनिश्चितकालीन धरना 49वें दिन भी जारी रहा। यहां हरभजन सिंह, नरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, दीप राज, मदन प्रसाद, प्रेमनाथ हीरा सिंह, योगेंद्र कुमार, रंगललाल, दीपराज, मुलकराज, शिवधान प्रसाद, प्यारे लाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *