सीएचओ संगठन के बयान पर बिफरा एएनएम संघ
नई टिहरी।
जनपद के मातृ शिशु परिवार कल्याण कर्मचारी संघ ने सीएचओ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष की अर्नगल बयानबाजी पर कड़ा विरोध जारी किया है। संघ की जिलाध्यक्ष सावित्री देवी का कहना है कि सीएचओ के पर्यवेक्षण उन्हें किसी हाल में स्वीकार नहीं है। इस मामले में सीएचओ संगठन की सलाह की उन्हें जरूरत नहीं है। संघ की जिलाध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सीएचओ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष डोभाल एएनएम संघ को ज्ञान बढ़ाने की सलाह देने वाले बयान देकर उनको हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। लेकिन संघ किसी भी हाल में सीएचओ का पर्यवेक्षण स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कि एएनएल कई सालों से वेलनेस सेंटरों पर काम कर रही हैं, जबकि सीएचओ की तैनाती हाल में एनएचएम के तहत हुई है। संघ का कहना है कि यदि भारत सरकार की गाइड लाइन में सीएचओ को पर्यवेक्षण को कहा गया है, तो एएनएम संघ उसका विरोध करता है। व्यक्तिगत किसी को लेकर संघ ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की है और नहीं व्यक्तिगत टिप्पणी करेगा। एएनएम संघ से जुड़ी ज्योति, रेनू, वंदना, मंगला, संध्या, कविता, पूनम और सुनीता का कहना है कि सीएचओं की मानिटरिंग को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिए चाहे उन्हें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।