आप की सरकार बनी तो किसानों का पूरा कर्ज होगा माफ: सभाजीत सिंह
अयोध्या
-यूपी में किसानों को बिजली फ्री बकाया होंगे माफ
-अयोध्या, बीकापुर में उम्मीदवारों का ऐलान जल्द: सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यूपी की जनता से आम आदमी पार्टी को प्रदेश में एक बार मौका देने की अपील की है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग चर्चा की। उन्होने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताकिसानों की कर्ज माफी की ‘केजरीवाल गारंटी’ को गांव-गांव में प्रत्येक किसान, युवा, महिला, बुजुर्ग तक पहुंचाएं। छोटी-छोटी टोलियों में जनता के बीच जाएं। गली-गली, नुक्कड़-नुक्कड़ तक पहुंचे और जन-जन से सम्पर्क स्थापित करें। उनको बताएं कि आम आदमी पार्टी यूपी में गंदगी, भ्रष्टाचार, अपराध की राजनीति पर झाडू चलाने आई है। यूपी को विकास देने और किसानों को पहले से अधिक लाभ देना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है।
पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दें। पार्टी की नीतियों और केजरीवाल जी की तरफ से दिल्ली में कराए गये विकास कार्यों की लोगों को जानकारी दें। दिल्ली मॉडल का उदाहरण देते हुए यूपी के किसानों को फ्री बिजली देने और पुराने बिलों को माफ करने की गारंटी के बारे में बताएं। उनको बताएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की पूरी गारंटी आम आदमी पार्टी देगी। किसानों के सभी पुराने कर्ज माफ करेगी। इतना ही नहीं यूपी में वर्तमान सरकार में प्रताडि़त, शोषण का शिकार हुए किसानों को गन्ने का भुगतान 24 घंटों के अंदर करेगी। पूर्व में प्रदेश को गर्त में ले जाने वाली सरकारों से यूपी में विकास के कार्य करके दिखाएगी। किसानों के गन्ने के बकाये को भी 24 घंटे के अंदर भुगतान करने का काम आम आदमी पार्टी यूपी में सरकार बनने के बाद करेगी।
पिछली और वर्तमान सरकारों ने जिन किसानों को मरने पर मजबूर किया उनको जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि हम यूपी में किसानों के सारे बिल माफ करेंगे। किसानों का सहारा बनेंगे और उनकी तकदीर बदलने का काम करेंगे। सरकारों ने जिस तरह से किसानों की जमीनों पर कब्जे किये, उनको उनके अन्न का दाम नहीं दिया, उनको भूखा मरने पर मजबूर किया। विकास के नाम पर छलावा किया। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए कई गारंटी दी हैं। जिनसे यूपी के किसानों का न केवल जीवन स्तर सुधरेगा, उनको उनके अन्न की पाई-पाई 24 घंटों के अंदर मिलेगी। गांव-गांव में विकास की बयार बहेगी और आज तक दुखी रहा यूपी का किसान खुश रहेगा। सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो केजरीवाल जी की गारंटी दी है उन सब को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकताओं में यूपी का किसान, बेरोजगार युवा, महिलाएं शामिल हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी ने जनता को गारंटी दी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वो बेरोजगार युवाओं को 5 हजार रुपये महीने भत्ता, 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपये का भत्ता भी देगी। यूपी की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री और बिजली के पुराने बिलों को भी माफ कर देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रखने और जनता तक अरविंद केजरीवाल जी की एक-एक गारंटी को पहुंचाने को कहा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आध्या जनपद की तीन विधानसभाओं गोसाईगंज, रुदौली, मिल्कीपुर में पार्टी प्रत्याशी का ऐलान हो चुका है अयोध्या और बीकापुर विधानसभा में उम्मीदवारों का नाम पार्टी जल्द ऐलान करेगी ।