नई सडक़ में हुए बवाल में 14 नए उपद्रवियों की पहचान हुई,तलाश शुरु
कानपुर
शहर में बीती तीन जून को नई सडक़ में हुए बवाल में 14 नए उपद्रवियों की पहचान हुई है। एसआईटी ने चिह्नित उपद्रवियों की तलाश शुरू की है। एसआईटी ने वीडियो और फुटेज के आधार पर नए उपद्रवियों की पहचान की है। हालांकि अफसरों ने अभी इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
वहीं बवाल में चिह्नित कर जेल भेजे गए पांच आरोपियों को राहत मिल सकती है। संदिग्ध उपद्रवियों की जांच कर रही कमेटी को इन पांचों के खिलाफ बवाल में शामिल होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। जांच कमेटी ने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर एसआईटी को सौंप दी है। ऐसे में जल्द पांचों संदिग्धों को आरोपों से मुक्त किया जा सकता है।
बवाल की जांच कर रही टीम ने 40 लोगों को चिह्नित कर उनके चौराहों पर पोस्टर चस्पा कराए थे। पुलिस ने मामले में 55 लोगों को नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, एसआईटी ने 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल भेजे गए कई संदिग्ध लोगों के परिजनों ने उन्हें गलत फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से जांच की मांग की थी।
पुलिस कमिश्नर ने नौ जून को ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की थी। कुल 24 प्रार्थना पत्र आए थे। कमेटी ने अलग-अलग तिथियों में तीन बार सुनवाई और छानबीन के बाद पांचों के खिलाफ कोई साक्ष्य न मिलने की रिपोर्ट तैयार कर एसआईटी को सौंपी है।