2.5 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
चम्पावत
कोतवाली पुलिस ने ढाई किलो चरस के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी चरस बेचने पिथौरागढ़ से पीलीभीत जा रहा था। कोतवाली पुलिस का ऑपरेशन क्रेक डाउन अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति से 2.4 किलो चरस बरामद की है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बुधवार को कोतवाली पुलिस नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस मुड़ियानी, चम्पावत के पास कमल कुंवर (28) निवासी दूनाकोट, पट्टी दूनाकोट, जिला पिथौरागढ़ से करीब ढाई किलो चरस बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी चरस बेचने पिथौरागढ़ से पीलीभीत जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में सीओ अशोक कुमार सिंह, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी, एसआई दिलवर सिंह, कांस्टेबल जीवन सौन, सोनू सिंह, नवीन चंद और पूरन सिंह शामिल रहे।