खाने में प्याज परोसने पर रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार
खाने में प्याज का इस्तेमाल करने का विरोध करने पर कांवड़ियों से मारीपट करने के आरोप में रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने एक कांवड़िए की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में जोनी पुत्र नरेंद्र निवासी गांव रीयापुर कलां दिल्ली ने बताया कि अपने चार साथियों के साथ गौमुख से गंगाजल लेकर यहां पहुंचा था। आरोप है कि शनिवार रात खड़खड़ी सूखीनदी के पास एक रेस्टोरेंट हरि होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे थे, जहां बिना लहसुन प्याज का खाना परोसने की बात कही थी।