रूक्रैप गोदाम में आग लगने से कार सहित लाखों का स्क्रैप जला
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक के पास स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लगने से एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित लाखों का स्क्रैप जल गया। आग लगने की सूचना पर सिडकुल स्थित दमकल विभाग से चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुनील गुप्ता स्क्रैप का कारोबार करते हैं। सिडकुल में राजा बिस्कुट के पास उनका स्क्रैप गोदाम है। अचानक गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। गोदाम मालिक सुनील गुप्ता ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर चार दमकल गाड़ीयां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सुनील गुप्ता ने आशंका जतायी है कि गोदाम के पास तसले में जलायी आग से झाड़ियों में आग लगी और आग धीरे-धीरे गोदाम तक पहुंच गयी। उन्होंने बताया कि आग बूझने तक एक स्विफ्ट कार भी जल गयी। जिससे करीब 13 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।