एसओ नानकमत्ता गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से होंगे सम्मानित

रुद्रपुर

नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक के लिए चुना गया है। गणतंत्र दिवस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ एसओ उमेश कुमार को पदक से सम्मानित करेंगे। उमेश कुमार ने वर्ष 2023 में एसटीएफ में तैनाती के दौरान हरिद्वार में बांग्लादेशी मॉड्यूल के तीन आतंकवादी पकड़े थे। आईबी से इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने हरिद्वार में कार्रवाई की थी। एसओ को इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक के लिए चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *