एलआईसी अभिकर्ताओं ने विधायक का किया सम्मान 

रुड़की

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वितीय शाखा की ओर से सिविल लाइंस कार्यालय में अभिकर्ताओं और शाखा अधिकारियों की ओर झबरेड़ा से नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार का सम्मान किया गया। शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक एसएम जोशी ने कहा कि वीरेंद्र कुमार एलआईसी की शाखा के कर्मठ अभिकर्ता चेयरमैन क्लब के सदस्य हैं और आज शाखा को इनके विधायक बनने पर गर्व महसूस हो रहा है। कहा कि उनके बीच के एक सदस्य विधानसभा में क्षेत्र और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के लिए लड़ेंगे। उनका समाधान करेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है। अभिकर्ता भोजराज सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं। उनके इसी व्यवहार के कारण जनता ने उन्हें अपना नेता चुना। अभिकर्ता यूनियन के अध्यक्ष बीएम पांडे एवं अन्य अभिकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में धीरज अग्रवाल, अशोक सैनी, सुनील पलटा, आनंद कुमार, बाबूराम, योगराज सिंह, नरेंद्र कुमार, बबलू, अशोक कुमार, बृजेश, मुंतजीर मलिक, राजवीर, प्रमोद, अनिल, राहुल कश्यप, पूनम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *