दुकान तोड़ने पर रोकने से मारपीट, फायरिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
दुकान के निर्माण को तोड़ने से रोकने पर मारपीट कर पत्थर बाजी कर दी गई। आरोप है कि रिवाल्वर से फायर भी किया गया। ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विष्णुगार्डन कनखल निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान तनेजा इलैक्ट्रोनिक्स रेलवे रोड ज्वालापुर के पास है। उसने दुकान का निर्माण कराया था। इसके बाद से ही गुरमिन्दर पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ काला, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर उर्फ मोनिका, पुत्र मनमीत व पुत्री रंजिश रखते हैं। आरोप है कि वह सम्पत्ति पर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं।