कोठियाल ने किया रायपुर और धर्मपुर डोर टू डोर प्रचार

देहरादून।

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने रविवार को धर्मपुर और रायपुर विधानसभा में आप प्रत्याशियों के साथ मिलकर घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया। कर्नल कोठियाल सबसे पहले धर्मपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने आप प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार कर पर्चें बांटे। रायपुर विधानसभा में आप प्रत्याशी नवीन पिरशाली के साथ मिलकर नेहरुग्राम क्षेत्र में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी की नीतियों से जनता बेहद खुश है। 21 सालों में जनता ने मजबूरी में कांग्रेस बीजेपी को वोट दिया, लेकिन अब आप पार्टी उनके पास नया विकल्प है। उन्होंने कहा कि पहले बी और सी की लडाई थी लेकिन अब ए पार्टी के आने से मुकाबला कांटे का होगा और ए टीम ही जनता की असली हिमायती टीम है, जो उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना साकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *