पथरी में अलग अलग स्थान से स्मैक और कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
सुभाषगढ़ तिराहे से पुलिस ने एक युवक को 7.69 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दूसरी ओर एक्कड़ खुर्द के पास से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुभाषगढ़ तिराहे से प्रवेज उर्फ छोटा निवासी ग्राम बुढाहेड़ी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.69 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की गिरफ्तारी कर स्मैक को सील कर दिया।
दूसरी ओर किरनदीप निवासी पथरी रेलवे स्टेशन को एक्कड़ खुर्द गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।