वरिष्ठ नागरिकों ने की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग

हरिद्वार

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से उत्तर रेलवे के जीएम को ज्ञापन प्रेषित कर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि रेलवे ने अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन हरिद्वार से दिल्ली के लिए चलने वाली सवारी गाड़ी तथा ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सवेरे के समय हरिद्वार से दिल्ली के लिए कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है। यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही गोरखपुर एक्सप्रेस व रामनगर एक्सप्रेस में भारी भीड़ को देखते हुए दोनों ट्रेनों का संचालन पूर सप्ताह किया जाए। उन्होंने कहा कि जीरो स्पेशल कोड को अब तक हटाया नहीं गया है। जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियासत तथा आम जनता को रेल यात्रा का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोरोना की स्थिति अब सामान्य हो गयी है। इसलिए पैंसेंजर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू करने के साथ जीरो कोड को हटाया जाए। जिससे वरिष्ठ नागरिकों व आम यात्रीयों को लाभ मिल सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, सीताराम, बीसी गोयल, एमसी त्यागी, चौधरी चरणसिंह,  प्रेमचन्द्र, विद्यासागर गुप्ता, देवीदयाल, सुखवीर सिंह, जेपी गुप्ता, राम बल शर्मा आदि संगठन सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *