चारधाम यात्रा के लिए लगाए वाटर कूलर
रुड़की। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए नगर पालिका ने कवायद की है। इसके लिए हाईवे पर सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए दो अधिकारियों को हाईवे पर तैनात किया है। सर्विस लेन के दोनों ओर विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भी व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की गई है।
चारधाम यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। नगर पालिका ने भी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के लिए अपने स्तर से प्रयास किए हैं। इसके लिए हाईवे पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इन सफाई कर्मचारियों के कार्य की निगरानी के लिए सफाई निरीक्षक आदेश कुमार तथा कार्यालय के लिपिक संदीप चौधरी को नियुक्त किया गया है। सर्विस लेन से लेकर हाईवे पर लगातार सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके इंतजाम किए गए हैं। देश विदेश से आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली एवं अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि चार धाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका में कदम उठाया है। अभियान के अंतर्गत लगातार कीटनाशकों का छिड़काव तथा फॉगिंग आदि कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सेनेटाइजेशन भी कराने के लिए व्यवस्था कर ली गई है। सुबह व शाम के समय हाईवे पर दोनों ओर सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा सर्विस लेन पर कुछ स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित कर दिए गए हैं। ताकि आवागमन के समय यात्री शुद्ध एवं शीतल जल आसानी से प्राप्त कर सकें। नगर की जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर सभी को चाहिए कि वह देवभूमि आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के साथ शालीनता का व्यवहार करें। जिस प्रकार से भी हो सकती हो तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की मदद करें। ताकि एक अच्छा संदेश लेकर वह अपने घरों को लौटें।