पाहवा को मिला धमकी भरा पत्र
हरिद्वार
हिन्दूवादी नेता चरणजीत पाहवा जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस को दी तहरीर में चरणजीत पाहवा ने बताया कि मंगलवार सवेरे उनके बेटे के स्कूटर में एक पर्चा लगा हुआ मिला। उस पर्चे में उन्हें जान से मारने तथा उनके बेट का अपहरण करने की धमकी दी गयी है। पाहवा ने कहा कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद वे और उनका परिवार डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है।