डा.केपीएस चौहान बने आदर्श चौहान मंच के अध्यक्ष
हरिद्वार
आदर्श चौहान मंच की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर सर्वसम्मति से डा.के. पी.एस चौहान को मंच का अध्यक्ष, आवेश चौहान को सचिव, एड.कुशल पाल सिंह चौहान को लीगल एडवाइजर, अमरपाल सिंह चौहान को ऑडिटर, वेदप्रकाश चौहान को संयोजक, सुषमा चौहान, ममता चौहान, पारुल चौहान को उपाध्यक्ष, एड.साधना चौहान को कोषाध्यक्ष, नवीन चौहान को संगठन मंत्री, हिमांशु चौहान को मीडिया प्रभारी, आकाश चौहान को प्रचार मंत्री, सागर सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, एस.पी.एस चौहान को सरंक्षक, पंकज चौहान को उपसचिव, ईशा चौहान को कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आदर्श चौहान मंच का पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर डा.के.पी.एस चौहान ने कहा कि निर्धन बेटियों के विवाह में सहयोग करना, मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करना, निर्धन व्यक्तियो को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को हरसंभव सहयोग प्रदान करना, समाज को नई दिशा प्रदान करना ही मंच का मुख्य उद्देश्य है। डा.चौहान ने यह भी कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।