जिला अभिभाषक संघ आज निकालेगा तिरंगा यात्रा
रतलाम
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत जिला अभिभाषक संघ द्वारा 6 अगस्त 2022 को तिरंगा यात्रा ( दुपहिया वाहन रैली) निकाली जाएगी 7 रैली दोपहर 3:00 बजे से सायं:काल 5:00 के मध्य रतलाम नगर में निकाली जावेगी। संघ अध्यक्ष अभय शर्मा एवं सचिव विकास पुरोहित ने बताया कि दुपहिया वाहन रैली जिला न्यायालय परिसर रतलाम से आरंभ होकर अंबेडकर तिराहा, कॉलेज रोड़, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, चांदनी चौक, गणेश देवरी, आबकारी चौराहा, शहीद चौक, सैलाना बस स्टैंड चौराहा, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड़, दो बत्ती चौराहा, काला घोड़ा चौराहा, टी.आई.टी. रोड़, फव्वारा चौक से होती हुई जिला पंचायत चौराहा पहुंचेगी। तत्पश्चात् राष्ट्रगान कर रैली का समापन किया जाएगा।